logo

65 लाख की होगी प्रत्येक उपस्वास्थ्य केन्द्र की लागत , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने दी प्रषासनीय स्वीकृति बहोरीबंद में बनेंगे 7 नये उप स्वास्थ्य केंद्र मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

अब 65 लाख की होगी प्रत्येक उपस्वास्थ्य केन्द्र की लागत , राष्ट्रीय स्वास्थ्य बनेगा हर पंचायतों मैं ...

65 लाख की होगी प्रत्येक उपस्वास्थ्य केन्द्र की लागत , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने दी प्रषासनीय स्वीकृति बहोरीबंद में बनेंगे 7 नये उप स्वास्थ्य केंद्र मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा


कटनी।बहोरीबंद| कोरोना कल के बाद से स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम को देखते हुए अब बहोरीबंद विकासखंड की दूरस्थ पंचायतों में नये उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की मंजूरी मिल गई है। बहोरीबंद से दूरस्थ पंचायतों में लोगों की छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज कराने ब्लॉक और जिला मुख्यालय के लिए नहीं भटकना पड़े इसलिए जिला एवं ब्लॉक अस्पताल का भार भी कम हो जाएगा। जानकारी के अनुसार बहोरीबंद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7 नए उप स्वास्थ्य केंद्र का प्रस्ताव सीएचएमओ कार्यालय भेजा गया है। जहां से जिला स्वास्थ्य विभाग ने भवन निर्माण के लिए स्थान चिन्हित कर प्रदेश शासन को राशि आवंटन के लिए प्रस्ताव भेजा था जिस पर 6 मार्च को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है । बजट जारी होते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
स्टाफ को रहने की होगी व्यवस्था
बहोरीबंद विकासखंड की 7 ग्राम पंचायत में दो मंजिला में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनने जा रहे हैं बहोरीबंद में संविदा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीपीएम डॉक्टर अरुण शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र में लागत 65 लाख होगी । ग्राउंड फ्लोर पर डॉक्टर क्लीनिक, लेबर रूम, दो बेड का वार्ड, एक वेटिंग रूम सहित एएनएम का निवास होगा। वही ग्राउंड फ्लोर के ऊपर वाली मंजिल पर स्टाफ नर्स निवास होगा। साथ ही इन भवन के चारों ओर बाउंड्री पानी की व्यवस्था भी की जाएगी । नियुक्ति के बाद इन कर्मचारियों को अपने-अपने कार्य स्थल पर ही निवास करना होगा । और स्वास्थ्य केंद्र निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ेगी । नए उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए स्वास्थ्य व राजस्व विभाग ने मिलकर स्थान चिह्नित किये। जिसकी सूची तैयार कर भोपाल राज्य शासन को भेजी गई है। 6 मार्च को प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। अब आगे टेंडर आमंत्रित कर ठेकेदार के माध्यम से भवन निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत अमरगढ़, इमलिया ,भखरवारा, छपरा, जुजाबल, कूड़ा व सलैया प्यासी में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र निर्मित होंगे।
सभी उप स्वास्थ्य केदो पर एक-एक एएनएम की होगी नियुक्ति
बहोरीबंद बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार ने बताया कि भवन निर्माण होने के बाद इन उप स्वास्थ्य केदों पर सी एच आ,े एक एक एएनएम की नियुक्ति मध्य प्रदेश शासन द्वारा दी जाएगी। पहले एमपीडब्ल्यू की नियुक्ति की जाती थी पहले दिनों शासन ने नियम में बदलाव करते हुए एएनएम की नियुक्ति करना शुरू कर दी है


एडिटिंग
कैलाश कुमार प्रजापति
मो 7773021778

2
902 views